शाहजहांपुर- थाना क्षेत्र के एक गाँव मे रेप के आरोपी को लेकर पूरे दिन पंचायत चली पंचायत के बाद सुनाए गए निकाह के फैसले के बाद आरोपी की मुसीबते तो कम हो गई लेकिन थाना पुलिस की कार्यपद्धति पर सवालिया निशान लग गया ।पंचायत के फैसले के बाद लड़की को उसके घर तथा आरोपी को एक मदरसे मे ले जाकर निकाह कबूल करने की रस्म पूरी की गई।यह घटना एक गाँव की है सुबह गाँव की एक लड़की शोच करने के लिए खेत पर गयी थी बही गाँव के युवक ने उसे पकड़ लिया और शोर मचाने पर आरोपी ने लड़की को जान से मारने की धमकी दी और बलात्कार किया।युवती जव घर पहुंचकर परिवार वालो को घटना के बारे मे बताया तथा परिवार को लोग पीड़ित को लेकर थाने पहुचें और पुलिस को नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की इसी बींच आरोपी के परिवार वाले भी थाने पहुँचे।इसके बाद पीड़ित पक्ष को मनाना शुरू कर दिया लेकिन वह नहीं मानें।शाम हो गई रिपोर्ट नहीं लिख पाई।इसके बाद गाँव मे पंचायत बैठी तथा पंचायत मे निर्णय लिया गया कि दोनों का निकाह करा देना चाहिए।इसके बाद दोनों का निकाह कर दिया गया।एसओ विरजाराम ने बताया है कि युवती के रेप का मामला थाने मे आया था लेकिन गाँव के लोगों पंचायत कराकर दोनों का निकाह करा दिया है।दोनों पक्षों ने कोई कार्यवाई करने की वजाय समझौता कर लिया है।
रिपोर्ट- शिवसरन मौर्य शाहजहांपुर।