रामपुर – 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से ही समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री आज़म खान व उनके परिवार पर सैकड़ो मुकदमे लगाए गए। जिनमें कई मामलों में न्यायालय ने उनको हाजिर होने का आदेश दिया था जिस पर आज़म खान के कई बार से गैर हाजिर होते रहे ,उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत न मिलने के कारण आजम खान उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान अदालत में हाजिर हुए जहाँ एडीजे 6 की अदालत में न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया और 2 मार्च को सुनवाई के लिए तारीख तय की गयी।
बता दें कि न्यायालय ने आज़म खान उनकी पत्नी विधायक ताज़ीन फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आज़म को कई मामलों में अरेस्ट वारण्ट जारी कर रखा था
अदालत ने कल एक मामले में उनके घर की कुर्की के आदेश भी दिए थे ।अदालत में समर्पण के बाद आज़म खान उनकी पत्नी तंज़ीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।