लखनऊ -सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहली बार हो रही लिखित परीक्षा पर योगी सरकार ने फैसला लिया है कि सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा पर एसटीएफ की नजर रहेगी।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर अच्छा परिणाम देने वाली स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अब सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा पर भी निगाह रखेगी। बारह मार्च को उत्तर प्रदेश प्राथमिक स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होनी है। एसटीएफ की निगरानी में दरोगाओं की ऑनलाइन और हाईस्कूल परीक्षा कराई गई थी। इसी कारण राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा एसटीएफ की सुरक्षा घेरे में कराए जाने का निर्णय लिया है।