प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा नगर निगम लखनऊ

लखनऊ – प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर नगर निगम लखनऊ चौराहों व डिवाडर के रंग-रोगन में जुट गया है।इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से लोहिया पथ मार्ग व शहीद पथ पर जगह-जगह पुलों व डिवाडर को साफ कर उसकी पुताई में जुटा हुआ है नगर निगम प्रशासन।

जानकारी के अनुसार इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में 28 व 29 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उद्योगपतियों की मौजूदगी के मद्देनजर नगर निगम शहर को चमकाने में जुटा हुआ है । इसके लिए नगर निगम ने लगभग एक हजार कर्मचारियों की फौज उतार दी है।सोमवार को दिनभर लोहिया पथ से हाईकोर्ट जाने वाला पुल, लोहिया पार्क के आसपास, राजीव चौक, शहीद पथ आदि स्थानों पर डिवाइडर को साफ कर उसकी पुताई करते रहे ।

इसके अलावा सड़क के किनारे झाड़ू लगाने के साथ नालियों की सफाई हुई और कूड़ा भी तत्काल उठाया गया। बताया जाता है कि मेहमानों के लिए 170 गाड़ियां किराए पर नगर निगम ले रहा है।जिसमें मर्सिडीज से लेकर बोलेरो तक वाहन शामिल है।सभी गाड़ियों को 26 से 29 जुलाई तक के लिए नगर निगम ने बुक कर लिया है। इसमें दस मर्सिडीज, 25 फारच्यूनर, 30 हाण्डा सिटी, 35 इनोवा, 35 सियाज व 35 बोलेरों की अभी तक बुकिंग हो चुकी है। ये गाड़ियां मेहमानों व उनके स्कार्ट में लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *