पैसे लूटने के बाद बदमाशों ने महिला को बच्चे सहित चलती ट्रेन से दिया धक्का

चन्दौली (मुग़लसराय)- सरकार महिलाओं की सुरक्षा के कितने भी दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल परे है । खासकर भारतीय रेल महिलाओं के लिए अब महफूज नहीं रह गई।ताजा मामला कोलकाता से लखनऊ जा रही 04205 अप स्पेशल ट्रेन का है जहा बदमाशो ने महिला से पैसे लूटने के बाद उसे और उसके 5 साल के बेटे को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया । घटना मुगलसराय वाराणसी रुट के व्यासनगर रेलवे स्टेशन की है जहां बीती रात कुछ लोगों ने कोलकाता लखनऊ स्पेशल ट्रेन से एक महिला और एक बच्चे को बाहर गिरते देखा।स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और बच्चे को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा उनकी गंभीर हालत देखते हुए दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि महिला वर्द्धमान से बरेली जा रहे थे इसी बीच ट्रेन के बोगी में उसे अकेला पाकर बदमाश ने पहले तो उसके पैसे छीन लिए उसके बाद जब महिला ने विरोध किया तो उसे और उसके 5 साल के बेटे को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। बता दे कि भारतीय रेल द्वारा ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के तमाम दावे किए जाते हैं यहां तक की ट्रेनों में महिला कांस्टेबल की नियुक्ति की भी बात की जाती है,लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है कुछ वीआईपी ट्रेनों को छोड़ दे तो बाकी सभी ट्रेने बिना जीआरपी आरपीएफ एस्कार्ट के ही दौड़ रही है।बात महिला कांस्टेबल की तैनाती की करे तो यह योजना चंद दिनों के लिए चुनिंदा ट्रेनों में शुरू हुई लेकिन उसके बाद सरकारी फाइलों में दब कर रह गयी।
-सुनील विश्राम,चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *