दिल्ली- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी का मैक्स अस्पताल में निधन हो गया।
पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहने के साथ आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे एन डी तिवारी । श्री तिवारी का 93 साल की उम्र में हुआ निधन।आज ही एन डी तिवारी का जन्मदिन भी था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एन डी तिवारी के निधन पर शोक जताया है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से बीजेपी में आए नेता एनडी तिवारी का गरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। एनडी तिवारी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिसके बाद गुरुवार को दिल्ली के साकेत में एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनकी अचानक मृत्यु से पूरी राजनीतिक हलको में शौक का माहौल है। गौरतलब है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्गज नेता एनजी तिवारी ने तीन बार सीएम पद की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने पहली बार बतौर यूपी सीएम 1976-77 तक कांग्रेस सरकार की सत्ता संभाली। जिसके बाद 1984-85 और 1988-89 के दौरान भी उनका कार्यकाल रहा। श्री तिवारी के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी ।