कानपुर – बिठूर में पूनम मौर्य हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हो गया। जिसमें लिव इन रिलेशनशिप हत्या की वजह बना।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने महिला के प्रेमी नीरज मौर्य निवासी नयापुरवा हिंगुपुर को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया। बताया जाता है कि
सिरफिरे प्रेमी ने बिठूर की एसबीआई बैंक के जीने में वारदात को अंजाम दिया था। प्रेमिका ने शादी के दौरान अपने आशिक को बेइज्जत किया था कहा था कर ली शादी क्या कर पाए तुम।यह बात बैठ गयी थी सिरफिरे आशिक के दिमाग में।
सूत्रों के मुताबिक सिरफिरे ने वारदात से पहले प्रेमिका को चोरी का मोबाइल फोन दिया था।जिस पर बात होती थी। गला दबाकर की थी हत्या। बता दे कि एसएसपी अखिलेश मीणा के निर्देश पर एसपी वेस्ट ने हत्याकांड का खुलासा कर ही दिया है।यह बारदात पुलिस के लिए सर दर्द बन गयी थी।
रिपोर्ट-आकाश रावत ,कानपुर