पिता-पुत्र को बम से उड़ाया: ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश


वाराणसी- चौबेपुर थानान्‍तर्गत मिलकोपुर गांव में मंगलवार को देर रात पिता-पुत्र को बम से उड़ा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिले के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ कई थाने की पुलिस और फॉरेन्‍सिक टीम भी पहुंच गयी है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार चंद्रा-बलुआ मार्ग पर मिलकोपुर गांव में मंगलवार देर रात इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया है। यहां खरी-चूनी का व्‍यवसाय करने वाले पिता-पुत्र लालजी यादव और अजय यादव के सिर को बम से उड़ा दिया गया है। पिता जहां घर के बरामदे में सो रहे थे, वहीं पुत्र घर के बाहर सोया हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार करीब 12.30 बजे के आसपास धमाके से उनकी नींद खुली। इसके बाद गाँव मे शोर के बीच पिता पुत्र की बम धमाका कर उन्हें बम से उड़ाने की जानकारी मिली।
धमाके में दोनों के सिर के परखच्‍चे उड़ गये। लोगों के अनुसार पहली बार इतने दुर्दान्‍त तरीके से किसी घटना को अंजाम दिया गया है। माना जा रहा है कि बम सिर का पास रख कर उसे दूर से ब्लास्ट किया गया। स्‍थानीय लोगों के अनुसार घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिता-पुत्र के सिर के पास किये गये ब्‍लास्‍ट से दोनों की खोपड़ियां एक झटके में ही उड़ गयीं। खोपड़ी के उड़े हुए हिस्‍से 40 मीटर दूर तक मिले हैं।
सूचना मिलते ही जिले के पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, सीओ पिंडरा सुरेंद्र कुमार यादव और तकरीबन 10 थानों की पुलिस टीम के साथ साथ फॉरेन्‍सिक टीम भी जांच-पड़ताल में जुट गयी है। फिलहाल घटना के कारणों के संबंध में स्‍थानीय लोगों ने बताया है कि इन लोगों को पड़ोस के ही एक मिल मालिक से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस परिजनों से भी घटना के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है। वहीं लखनऊ से डीजीपी कार्यालय ने भी इस घटना पर वाराणसी पुलिस से जानकारी मांगी गयी है।
हत्‍या के बाद ग्रामीणों मे आक्रोश व्‍याप्‍त है। इसे लेकर ग्रामीणों ने चंद्रा-बलुआ मार्ग पर हत्‍यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्‍काजाम कर दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों की ओर से दोनों मृतकों के परिजनों 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गयी है। इसमे सपा के जिलाध्यक्ष पीयूष यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग हत्यारो की गिरफ्तारी सहित अन्य मांग कर रहे है। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *