रुड़की/हरिद्वार- कलियर दरगाह साबिर पाक परिसर स्थित मुख्य इमारत महफ़िल खाने में एक साल रह रही महिला ने बच्चे को जन्म देने पर हड़कम्प मच गया आनन फानन में एलाउंसमेन्ट कराकर महफ़िल खाने में बिस्तर लगाकर रह रहे लोगो को बहार निकाला गया।सज्जादा नशीन परिवार एव स्थानीय अकीदतमंद लोगो ने भारी नाराजगी जताई। इस सम्बंध में सज्जादा नशीन की और शाह अली मंजर ऐजाज साबरी के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी।
विश्व प्रशिद्ध दरगाह साबिर पाक लाखों लोगो की आस्था का केंद्र बिंदु है।अकीदतमंद लोग इस अजीम बस्ती का नाम बड़े अदब से लेते है।लेकिन दरगाह प्रबधनतंत्र व दरगाह परिसर में कर्मचारीयो की घोर लापरवाही के कारण दरगाह साबिर पाक अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।बुधवार की सुबह को दरगाह परिसर में स्थित मुख्य इमारत महफ़िल खाने में एक साल से रह रही दिल्ली निवासी एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है।इस महफ़िल खाने में उर्स की तमाम मुख्य रस्मो को अंजाम दिया जाता है।उसके अलावा हर ब्रस्पतिवार को कुल शरीफ की रस्म अदा की जाती है।महफ़िल खाना साबरी जामा मस्जिद के बराबर में होने के कारण हर शुक्रवार को जुमे की नमाज भी अदा की जाती है।महफ़िल खाने में इस तरह की घटना होने से दरगाह प्रशासन पर कई सवालिया निशान लग गए है।क्योंकि 2004 से दरगाह परिसर में किसी को भी बिस्तर लगाकर व सिदरियो में पर्दे डालकर सोने व रहने की इजाजत नही है।प्रतिदिन दरगाह (मामूल )बंद होने के बाद एलाउंसमेन्ट कर सभी को बाहर कर दिया जाता है। और दरगाह प्रशासन द्वारा कुछ दरगाह कर्मचारी दरगाह परिसर में ड्यूटी को अंजाम देते है।कोई भी व्यक्ति या असमाजिक तत्वों पर नजर रखता हैं।लेकिन उसके बावजूद भी महफिल खाना व दरगाह परिसर में बनी सिदरियो में कई दर्जन परिवार बाहर से आकर सालो से रहे थे।बुधवार की सुबह घटनाक्रम के बाद सभी लोगो को व उनके बिस्तरों को दरगाह परिसर से बाहर किया गया।अब सवाल यह उठता है।दरगाह परिसर में कर्मचारियों की ड्यूटी होने के बावजूद दर्जनों परिवार दरगाह परिसर किस आधार पर रह रहे थे।इस घटना से सज्जादा नशीन परिवार सहित स्थानीय लोगो ने नारजगी जाहिर की।इस घटना को लेकर सज्जादा नशीन परिवार की और से शाह अली मंजर ऐजाज साबरी ,शाह गाजी, असद साबरी, शाह यावर अली, आदि ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नितिका खंडेलवाल से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराई हैं।मुख्य कार्यपालक अधिकारी अब्दुल अलीम अंसारी का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नही है।अगर ऐसा हुआ है तो जांच कर सम्बंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट