चंदौली – मुगलसराय से जहां पुरी से नई दिल्ली जा रहे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में टीटीई की दबंगई का मामला सामने आया है यात्रियों का आरोप है कि स्टेशन के टीटी ने ट्रेन की बोगी में घुसकर करीब आधा दर्जन यात्रियों से हजारों रुपए मारपीट कर छीन लिया ।जिसकी शिकायत यात्रियों ने जीआरपी से की है फिलहाल जीआरपी मामले को दर्ज कर कार्यवाही में जुड़ गई है मामला नई दिल्ली से पुरी जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जनरल कोच का है जहां बिहार में आंदोलन को लेकर ट्रेन के घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रह गयी इस दौरान स्टेशन पर तैनात टीटीओ का तांडव शुरू किया और ट्रेन की बोगी में घुसकर आधा दर्जन यात्रियों से जबरिया टिकट छीन लिया और उनसे जुर्माना के रूप में करीब करीब 30 हजार रुपये भी छीन लिया। यात्रियों ने मामले की लिखित शिकायत मुग़लसराय जीआरपी थाने में की जहा जीआरपी ने मामला दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई है।
सुनील विश्राम,चंदौली