इलाहाबाद– योगी सरकार की योग्यता का कमाल एक और कारनामा देखने को मिला है। अभी टीईटी के आवेदन हो नही पाए कि प्रवेश पत्र आना शुरू हो गये है। टीईटी 2018 की बन्द वेबसाइट किसी तरह शुरू क्या हुई ।आवेदन कर्ताओं के होश उड़ गये। जब प्रवेश पत्र देखने लगे ।सभी अभ्यथियों के आवेदन अभी पूरे भी नही हुये थे कि सोशल मीडिया पर 2018 का प्रवेश पत्र जारी होने की तस्वीर आने लगी।इससे प्रशासन में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार प्रशसनिक स्तर की परीक्षा का प्रवेश पत्र राजीव गंगवार के नाम का जारी किया गया है ।जिस पर उसका नाम रोल नंबर परीक्षा केंद्र तारीख सब कुछ दिया गया है ।परीक्षा बरेली के जिंगल वेल पब्लिक स्कूल छोटी बिहार में 4 नवंबर को होनी है। जबकि हकीकत यह है कि अभी टीईटी की आवेदन, पंजीकरण की तारीख बढ़ने से परीक्षा की तारीख़ में असमंजस बना हुआ है।
अभ्यथियों में परेशानी व प्रशासन को आगे भी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जहाँ योगी आदित्यनाथ साफ सुथरी छवि की बात करते हैं वही भ्रष्टाचार मुंह फैलाये खड़ा हुआ है ।चाहे वह 65000 शिक्षक भर्ती ,पुलिस भर्ती व अन्य भर्ती में धांधली या पेपर लीक मामला सरकार पर आरोप लगते रहे है।