बरेली- फतेहगंज पश्चिमी रामपुर से कुछ लोग दो पिकअप पर टमाटर लेकर फतेहगंज पश्चिमी की बाजार आते हैं और यहां से रात में आवारा पशुओं को लादकर ले जाते हैं ।कल सुबह भी कुछ लोग टमाटर लेकर बाजार में आए शाम तक टमाटर पर बेचे और शाम ढलते ही पशुओं की तलाश में गाड़ी लेकर निकल पड़े गाड़ी बताते है कि इन पशु तस्करों ने रबड़ फैक्ट्री के पास जंगल गाड़ी खड़ी कर 5 गाय और दो सांड को इंजेक्शन लगाकर वेहोश कर दिया और गाड़ी पर लाद लिया थोड़ी दूरी पर ॐ विष्नु हरि घटघट वासी के सत्संगी रुके हुए थे एक का उनका ध्यान गाड़ी की तरफ गया तो उसने बताया कुछ गाड़ी में कुछ लाद रहे है यह लोग गाड़ी की तरफ गए तो पशु तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए ।और गाड़ी वहीं पर छोड़ गए इसकी उन्होंने सूचना पुलिस दी पुलिस ने पशुओं को गाड़ी से निकालकर बाहर निकाला तब तक एक सांड मर चुका था पुलिस ने सभी पशुओं का इलाज कराया और गाड़ी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दे यह पुरानी रस्सी रखते है और गले मे रस्सी डाल देते है जिससे पहचान हो यह जानवर बाजार से खरीदे है। और कोई शक न करें।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट