इलाहाबाद- ब्रम्हपुत्र मेल में गर्मी की वजह से एक 6 माह के बच्चे की मौत हो गई। जिसके यात्रियों ने इलाहाबाद स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा दरअसल 13 घंटे की देरी से चल रही ब्रम्हपुत्र मेल काफी समय से इलाहाबाद आउटर पर खड़ी थी। इसी दौरान एस-8 कोच में एक 6 माह के बच्चे की मौत हो गई.यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन 13 घंटे की देरी से चल रही थी. इसके बाद भी ट्रेन को आउटर पर घंटों रोक दिया गया. बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद भी रेलवे का मेडिकल स्टाफ या रनिंग स्टाफ भी सुध लेने नहीं पहुंचा. उनका कहना था कि भीषण गर्मी की वजह से बच्चे की मौत हो गई। इलाहाबाद स्टेशन पहुंचने के बाद गुस्साए यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद रेलवे के अधिकारीयों ने मामले की जांच का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया.गौरतलब है कि इन दिनों उतर प्रदेश समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में ट्रेनों का लेट चलना यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा