बरेली /शीशगढ़- कस्बे के किराना व्यापारी ने शीशगढ़ थाने में तैनात एक सिपाही पर अभद्र व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शीशगढ़ के किराना व्यापारी राजकुमार गुप्ता का आरोप है कि शीशगढ़ थाने में तैनात सिपाही हिमांशु भाटी ने अपना नाम लेकर फालोवर को उधार में समान लेने भेजा। उधार देने से माना किया तो आरोप है कि गुस्साये सिपाही ने दुकान पर आकर सरे आम किराना व्यापारी से अभद्र व्यहार किया बुरी तरह अपमानित किया। सिपाही धमका कर चला गया ।
किराना व्यापारियों का कहना है है कि पुलिस की ज्यादती को बर्दास्त नही करेंगे इस मामले की शिकायत एस एस पी बरेली से की गई है।
-मो0 अज़हर,शीशगढ/ बरेली