*डीएसपी की शिकायत पर एकाऊंट ब्रांच के पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
करनाल/हरियाणा – जिला पुलिस की एकाऊंट ब्रांच में लगभग 50 लाख रुपए का टीए डीए घोटाला प्रकाश में आते ही हरियाणा पुलिस में हडक़ंप मचा हुआ है। इस घोटाले को हरियाणा पुलिस की स्पेशल ओडिट टीम द्वारा की गई जांच में पकड़ा गया है। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमें में बताया गया है कि इस मामले की शिकायत हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी की गई थी। जिस के बाद ये मामला प्रदेश के सीआईडी चीफ तक भी पहुंचा। पुलिस में हुए इस घोटाले से पूरी पुलिस में हडक़ंप मच गया और जिस के बाद पुलिस महानिदेशक के आदेश में इसकी जांच व आरोपियों के खिलाफ कार्य किए जाने के आदेश जारी किए गए। इसी मामले में करनाल की सिविल लाईन थाना पुलिस ने करनाल पुलिस की एकाऊंट ब्रांच में तैनात पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर इस कांड के दो मुख्य आरोपियों को राजबीर ङ्क्षसह व साहब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में इन्द्री के डीएसपी रणधीर ङ्क्षसह के नेतृत्व में एक एसआईटी भी गठित कर दी है। इधर करनाल पुलिस में टीए डीए के नाम पर किए जा रहे घोटाले ने न केवल पुलिस के होश उड़ा दिए है, बल्कि पुलिस मुख्यालय को इस संबंध में जांच करने के लिए भी मजबूर कर दिया है। मामला बेहद की संगीन व हैरान करने वाला है। इस मामले की खास बात तो ये रही कि इस मामले को पूरी तरह से गोपनीय रखने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस विभाग से ही ये खबर लीक हो गई, जिस के बाद तो पुलिस के भी होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस मुकदमें को पुलिस विभाग ने पूरी तरह से गुप्त रखते हुए ऑनलाईन भी नही किया। परंतु देर शाम को पुलिस अधिक्षक को ही इसकी जानकारी मीडिया को देनी पड़ गइ। देर शाम को पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया को जिला पुलिस कार्यालय की एकाउंट ब्रांच में पैसे के गबन के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस कप्तान द्वारा मामले की प्रारंभीक जांच उप-पुलिस अधीक्षक करनाल राजीव कुमार द्वारा करवाई गई। जो शिकायत की जांच में सच्चाई पाए जाने पर, उप-पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार की रिर्पोट पर थाना सिविल लाईन करनाल में मुकदमा नं0-84/18.02.2020 धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स. के तहत एकाउंट ब्रांच पुलिस अधीक्षक कार्यालय करनाल में तैनात कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान आज दो आरोपी कर्मियों राजबीर सिंह व साहब सिंह को गिरफतार कर लिया गया। जिन्हें गुरूवार को माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि उन्हें एकाउंट ब्रांच में पैसे का गबन करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, जो जांच के दौरान सामने आया कि यह हेराफेरी वर्ष 2016 से चल रही थी और इसमें एकाउंट ब्रांच के कई कर्मचारी शामिल हैं। जिनके खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है और दो कर्मचारियों को गिरफतार भी कर लिया गया है। श्री भौरिया ने बताया कि इस मामले की आगामी जांच के लिए उप-पुलिस अधीक्षक इन्द्री रणधीर सिंह की अध्यक्षता में एक एस.आई.टी. गठीत कर दी गई है, जो मामले की गहनता से जांचकर मामले के सभी आरोपीयों को जल्द से जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाएगी। ज्ञात रहे कि इस कांड के आरोपियों ने लाखों रुपए का गोलमाल करे अपनी सम्पति अर्जित की और आलीशान घर तक बनाए।अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
-विकास सुखीजा