एक साथ 3 गावों में आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चो सहित 7 लोगों की मौत:कई झुलसे

शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में आकाशीय बिजली से बड़ा हादसा हुआ है। यहां 3 गांव में अचानक एक साथ आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक झुलस गए। झुलसे हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां 3 लोगों की हालत नाजुक बनी है। घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है जहा डीएम ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना है जहां डॉक्टर की टीम घायलों को इलाज बेहतर कराया जा रहा है। वहीं एसडीएम ने दैवीय आपदा में चार चार लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार घटना थाना कांठ के नवलपुर और वर खास गांव समेत तीन गांव की है जहा अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग भैंस चरा रहे थे उसी समय आकाश में काले घने बादलों के बीच बरसात के बाद अचानक इन सभी लोगो बिजली गिर पड़ी। बताया जा रहा यह सभी लोग पेड़ के नीचे बैठे थे तभी यह हादसा हो गया।
घटना के बाद तीनों गांव में अफरा तफरी मच गई थी सभी झुलसे लोगों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि आधा दर्जन से अधिक झुलस गये। झुलसे लोगों का इलाज किया जा रहा है वही घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया जहां डीएम और एसपी ने अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल का दौरा किया । बेहतर इलाज के लिए घायलों को हायर सेन्टर रिफर किया जा रहा है वही मृतकों को दैवीय आपदा में चार चार लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है। शाहजहांपुर में यह आकाशीय बिजली गिरने से इतना बड़ा हादसा कभी नहीं हुआ फिलहाल इस घटना के बाद परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
इस घटना मे प्रशासन की बडी लापरवाही सामने आई जहा मौसम विभाग की चेताववनी के बाबजूद हाई एलर्ट जारी नही किया था।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *