एक नहीं सैकड़ों विधायक है मेरे पास जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी के देखिए बिगड़े बोल

अमेठी जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने ही अधिनस्त को ज्वाइनिंग को लेकर धमकाया जा रहा है। जिसकी बातचीत के आडियो में जमकर गालियां भी दी गई है। जिसमें ज्वानिंग को लेकर दोनों को धमकाया जा रहा है कि कितने दिन तक दोनों कुर्सी पर बने रहोगे। इस आडियो में बीएसए द्वारा कई विधायकों के काम कराने और सहयोग प्राप्त होने की भी बात सामने आई है। बीएसए का कहना है कि तुमको एक विधायक फ़ोन करता है तो हमको सेल 100 विधायक फोन करते हैं और मेरे से काम करवाते है और हम करते हैं बताया जा रहा है कि इस आडियो में माधवराज त्रिपाठी खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज द्वारा प्रदीप तिवारी को अमेठी कार्यभार ग्रहण करने हेतु गौरीगंज से कार्यमुक्त कर देने पर तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी अमेठी हरिनाथ सिंह द्वारा प्रदीप तिवारी को कार्यभार ग्रहण करा देने पर बीएसए द्वारा दोनों अधिकारियों को भद्दी भद्दी गालियां दी गयी। अविनाश शुक्ला और प्रदीप तिवारी को देख लेने की दी धमकी दी जा रही है ।सह समन्वयक अश्विनी शुक्ला जिन्हें बीआरसी शाहगढ़ में नियुक्ति दी गयी है, को बीआरसी अमेठी में कार्यभार ग्रहण कराने हेतु बीआरसी अमेठी में चयनित प्रदीप तिवारी पर दबाव बना रहा है कि वे अमेठी में कार्यभार ग्रहण न करें। इस आडियो में धमकाया जा रहा है कि आप ज्वाइनिंग कराकर मिठाई खा लीजिए मै आ रहा हू तो फिर मैं देखता हूँ। जो आप लोग कहते है मै करा देता हू लेकिन आप लोग एक मेरा काम नहीं करा पा रहे हैं। मै जब लौट के आऊंगा तो सबके लिए उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *