हरदोई -सरकार की लाख सख्ती के बावजूद भी रिश्वतखोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं हरदोई में एंटी करप्शन की टीम ने पुलिस के एक रिश्वतखोर दरोगा को गिरफ्तार किया है दरअसल दहेज एक्ट के मामले में पति-पत्नी के विवाद में चल रहे मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने को लेकर दरोगा ने महिला के पति से 5 हजार रुपयों की मांग की थी जिसकी शिकायत महिला के पति ने एंटी करप्शन विभाग लखनऊ में की थी साक्ष्यों के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते रंगे हाथों पुलिस के दरोगा को गिरफ्तार कर लिया अब एंटी करप्शन की टीम इस पूरे मामले में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।
दरोगा के द्वारा रिश्वतखोरी का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके का है जहां कन्नौज जिले की कोतवाली कुसुमखोर बांगर के रहने वाले जकील अहमद और उनकी पत्नी शबनम बेगम के बीच विवाद चल रहा था शबनम बेगम ने अपने पति शकील अहमद के खिलाफ दहेज एक्ट और मारपीट के मामले की प्राथमिकी कोतवाली हरपालपुर में दर्ज कराई थी जिसकी विवेचना 2015 बैच के उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह के पास थी अभिषेक कुमार सिंह पति-पत्नी के विवाद को लेकर दर्ज हुए मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए जकील अहमद से 5 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग कर रहे थे जकील अहमद ने इस पूरे मामले की शिकायत लखनऊ में एंटी करप्शन विभाग से की थी जिसके बाद मिले साक्ष्यों के आधार पर एंटी करप्शन की टीम ने कोतवाली हरपालपुर इलाके में बाईपास पर जनता ढाबा के सामने अभिषेक कुमार सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार कर कोतवाली शहर में उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।
– हरदोई से आशीष सिंह