उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल-उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के सतपुली सिसलडी माेटर मार्ग के कांडाखाल पम्प हाउस में मैक्स खाई में गिरी। जिनमें चार लाेग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार घायलाें काे हंस फाउंडेशन चमाेली सैण अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलाें में गाडी मालिक दिवान सिंह नेगी पर ज्यादा चाेट लगी है घायलों में दरवान सिंह कांडामला उषा रावत पठखाेली जमुना देवी कांडातला उटीन रावत पठखाेली आदि लाेगाें का अस्पताल में सभी लाेगाें का इलाज चल रहा है।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल