* इंटर कॉलेज कांडाखाल के विद्यार्थी माऊस चलाना भी नही जानते
उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के विकासखंड जयरीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल काैडिया लगभग पंद्रह गाँवों के भारत के भविष्य इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
यहां के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि सरकार द्वारा कंप्यूटर लैब के लिए कोई भी बजट नही दिया जाता। राजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि वे अपने विद्यालय में हाइटैक शिक्षा शुरू करना चाहते हैं परंतु सरकार द्वारा पुरानी जनरेशन के थके हुए कंप्यूटर दिये गये है जिस वजह से वे बच्चों को हाइटैक शिक्षा नही दिला पा रहे हैं। यदि सरकार नही दे सकती ताे अभिभावक दे सकते हैं। स्कूल में टीचराें की कमी है परंतु यदि हमें इंटरनेट के माध्यम से भी हम बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकते हैं परंतु अभिभावक भी स्कूल में बच्चों के एडमिशन के बाद नदारद हाे जाते हैं।
गाैरतलब बात ये है कि आज हमारे प्रधानमंत्री जी डिजिटल इंडिया का सपना दिखा रहे हैं परंतु कॉलेज में सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते थके हुए कंप्यूटर दिये गये है। राज्य सरकार इस ओर अपना ध्यान आकर्षित नही करती यदि सरकार हर स्कूल कॉलेज में जाे भी संस्था कंप्यूटर पर कार्य करती है उसकी जाँच करवाये तो सरकार को पता चले कि सरकारी स्कूलाें में सभी जगहाें पर तीसरी जनरेशन के कंप्यूटर दिये गये है जबकि आज दसवें जनरेशन के कंप्यूटर बाजार में है। अधिकतर स्कूलाें में जो कंप्यूटर दिये गये है उनका महत्व ही आज खत्म हो चुका है। ऐसे में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ क्यों?
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट