उत्तराखंड/देहरादून- देहरादून के रायपुर क्षेत्र की रहने वाली सोनिया को बिजनौर के जावेद ने प्रेम जाल में फँसाया और 26 मई को जावेद सोनिया को भगाकर नजीबाबाद ले गया। आज सुबह नजीबाबाद पुलिस ने रायपुर पुलिस को सूचित किया कि सोनिया ने फाँसी लगा आत्महत्या कर ली। पोस्ट मार्टम के बाद शव देहरादून लाया जाएगा। एक ओर जहां मृतका के माँ-बाप बिलख रहे है वहीं दूसरी ओर ‘राजनैतिक गिद्ध’ अपनी राजनीति चमकाने में लगे है और रायपुर रोड़ को जाम कर दिया है। कोई इन्हें बताये की देहरादून में इस घिनौनी राजनीति और जनता को परेशान कर क्या हासिल होगा – अखबार में फोटो। देहरादून पुलिस क्या कर सकती है इस केस में जब वारदात नजीबाबाद में हुई । लड़ना है तो धरातल पर लड़ो और बहन-बेटियों को जागरूक करो। वही एक मात्र हल है।
दो दिन पूर्व ही विकासनगर की पूजा टम्टा की भी इसी प्रकार उसके पति सलमान ने हत्या कर दी थी जिसकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अभी तक नही आई है।
तीन दिन में ही दो हिन्दू युवतियों की एक जैसी परिस्थितयो में मौत या कहूँ की हत्या अपने आप मे बहुत कुछ बयां करती है।
– अमित तोमर ,एडवोकेट
8006001350