मुरादाबाद- आज मुरादाबाद में ईद की नमाज़ में दौरान एक आवारा कुत्ता नाले के अंदर से अचानक निकल आया, उस वक़्त लाखो की संख्या में लोग ईद की नमाज़ पढ़ने के लियें खड़े होने ही वाले थे।
अचानक एक शोर सा नमाज़ियों के बीच मे से उठा, ये देखकर ईदगाह के ठीक सामने बनी ईमारत की छत पर आस्थाई रूप से बने टेंट में बैठे डीएम व एसएसपी उठ खड़े हुये, वहां मौजूद पत्रकारों के कैमरे भी उधर ही घूम गये, तभी नमाज़ियों की सफ़ों में से होते हुए चौकी इंचार्ज असालतपुरा मुमताज़ खान, व चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह व दो अन्य पुलिस उधर ही दौड़ पड़े, और मुमताज़ खान और हरेंद्र सिंह ने कुत्ते को पकड़कर वहां नगर निगम द्वारा पेड़ों की सुरक्षा के लिये बनाये गये राउंड वाल में उस कुत्ते को उठाकर डाल दिया, इसी दौरान कुत्ते ने मुमताज़ खान के हाथ मे अपने दांत गड़ा दिये, जिससे मुमताज़ खान के हाथ मे ज़ख्म हो गया, इसी दौरान हरेंद्र सिंह ने पास में रखी लोहे की चादर को दौड़कर उठाकर लाये, और उसे उस राउंड वाल के ऊपर रख दिया, और उसपर नमाज़ समाप्त होने तक बैठे रहे, पुलिस का ये कार्य क़ाबिले तारीफ़ है, तो वहीं नगर निगम की नाकामी को भी दर्शा रहा है।
– अंतिम विकल्प की रिपोर्ट