नई दिल्ली- अभी तक आप एक, दो, पांच और दस रुपये का सिक्का रोजमर्रा के जीवन में उपयोग करते आए हैं। अब सरकार 125 रुपये का सिक्का जारी करने जा रही है। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज पी सी महालनोबिस की 125 वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेंगे। इस सिक्के के साथ ही पांच रुपए का नया सिक्का भी जारी किया जाएगा।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सांख्यिकी दिवस के अवसर पर इस सिक्के को जारी किया जाएगा। बता दें कि महालनोबिस की जयंती को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। सांख्यिकी दिवस मनाने के लिए 29 जून को कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया है।
महालनोबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए सरकार ने 2007 में हर साल 29 जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। महालनोबिस ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना 1931 में की थी।
– तसलीम अहमद, हरिद्वार