आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोडवेज ने 12 छात्रों को कुचला:6 छात्रों व एक शिक्षक की मौत

आगरा- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कन्नौज के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस ने 12 छात्रों को कुचल दिया। छात्र संतकबीर नगर के खलीलाबाद से हरिद्वार जा रहे थे। इस हादसे में छह छात्र और एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन छात्र घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। मरने वाले सभी छात्र बीटीसी की पढ़ाई कर रहे थे।

बताया जा रहा है छात्रों का ग्रुप संतकबीर नगर के खलीलाबाद के प्रभा देवी महाविद्यालय से एजुकेशन टूर पर हरिद्वार जा रहा था। अलग-अलग 10-12 बसों में 550 छात्र सवार थे। यहां सोमवार की सुबह करीब चार बजे एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में एक या दो बसों में ईंधन खत्म होने या किसी तकनीकी खराबी के कारण सभी बसों को किनारे खड़ा कर दिया गया था। उन्ही बसों में सवार छात्र और शिक्षक नीचे उतर कर टहल रहे थे।
मृतक के नाम व पता।

(1) महेश गुप्ता पुत्र कृष्णमुरारी निवासी संत कबीर नगर।
(2) विजय पुत्र हीरालाल निवासी हजरा खलीलाबाद संतकबीरनगर।
(3) मिथलेस पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी डकसरा संतकबीर नगर।
(4) विशाल कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी शाहजनवा गोरखपुर।
(5) अभय प्रताप पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी लवाई नगर खलीलाबाद संतकबीरनगर।
(6) सतीश पुत्र रामपहर निवासी शकुलीन नाथनगर संतकबीरनगर।
(7) इसकी शिनाख्त नही हो सकी।
घायलों के नाम
(1) प्रमोद कुमार पुत्र उदयराज निवासी हरियावां मैदावाल बस्ती संतकबीरनगर।
(2) चिंतामणि पुत्र राजाराम निवासी जुगाई संतकबीरनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *