नई दिल्ली – उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी के संतनगर इलाके में एक घर से एकसाथ 11 शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बरामद किए गए शव सात महिलाओं और चार पुरुषों के हैं और सभी फांसी के फंदे पर लटके मिले। उनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।प्रारंभिक जांच में पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है। मौके पर दिल्ली पुलिस के कई आला अधिकारियों का दल पहुँचकर जांच कर रहा है। सभी लोगों के शव छत की जाली से लटके हुए मिले हैं।जानकारी के अनुसार सन्त नगर के गली नंबर दो में गोपाल (43 )व ललित (40) दोनों भाई अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में ललित के दो बेटे व पत्नी व गोपाल की पत्नी व तीन बच्चे , उनकी माँ, एक विधवा बहन प्रतिभा व उनकी बेटी प्रियंका बताई जा रही हैं। परिवार का प्लाइवुड का काम है।रविवार सुबह करीब सात बजे पड़ोस में रहने वाले ताराचंद ने ललित को दूध लाने के लिये साथ चलने के लिए आवाज लगाई तो घर से किसी की आवाज नहीं आए तो वह अंदर जाकर देखा तो परिवार के लोगों के शव लटके हुए मिले।पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी ने आत्महत्या की है। मृतकों में कुछ लोगों की आंखों से काली पट्टी बंधी मिली है। मुंह पर भी पट्टी बंधी हुई मिली है।पुलिस का कहना है कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी। हालांकि पुलिस ने मामले में सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। मृतकों के पड़ोस में लोगों से पूछताछ की जा रह है। मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।- तसलीम अहमद ,हरिद्वार