वाराणसी – वाराणसी में रॉकेट लांचर का बुलेट मिलने से सनसनी फैल गयी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थराकला क्षेत्र में पाया गया बुलेट।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौबेपुर थानाक्षेत्र के बर्थरा कला पुल के पास सड़क किनारे झंखाड़ में एक लाकेट लांचर मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई।आज शाम बनकट निवासी बबलू कहीं जा रहे थे कि उक्त पुलिया के पास लघुशंका करने रुके उसी दौरान उनकी निगाह पास के ही सरपत (झंखाड़) में गिरी एक राकेट लॉन्चर पर पड़ी। बबलू सेना में 39 जीटीसी में तैनात है जो अभी छुट्टी पर आए हुए थे जिससे रॉकेट लॉन्चर को पहचानते देर नहीं लगी ।इसकी सूचना उन्होंने सर्वप्रथम सेना को दी । सूचना पाकर पहुँची सेना की टीम ने जांच शुरू कर दी।जांच करने के बाद टीम ने बताया की यह सेना का राकेट लांचर है यूज किया हुआ है।पीछे पिन की मार है।पर फटा नही है।
सूचना के बाद पहुँचे क्षेत्राधिकारी पिंडरा सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि लांचर को कब्जे में ले लिया गया है और जांच के लिए सेना को भेजा जाएगा।
रिपोर्टर-:महेश पांडेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल
