मध्यप्रदेश/रीवा – मध्य प्रदेश के रीवा जिलें की नवागत महिला थाना टीआई आरती चराटे ने दी रानी तलाव में दबिश। दबिश के चलते प्रेमी युगलों में हडकंप मच गया। दर्जन भर से अधिक प्रेमी जोड़े थे मौजूद।
जानकारी के अनुसार रीवा जिले की नवागत महिला थाना प्रभारी टी आई आरती चराते जो कि बहुत ही तेजतर्रार प्रभारी जानी जाती हैं । महिला टी आई ने आज अपने स्टाफ के साथ रानी तालाब मंदिर के पार्किग में दबिश दी । जिसमे दर्जन भर से ज्यादा प्रेमी युगल जोड़ो को पकड़ा । पकडे गए जोड़ो को मौके पर दी समझाइश । कार्यवाही के दौरान रानी तालाब परिसर में हड़कंप मच गया। कई मजनुओं को सबक सिखाया जिस समय महिला टी आई थाने के स्टाफ के साथ रानी तालाब के गार्डन में दबिश दी उसी दौरान लैला – मजनुओं में हड़कंप मच गया इधर से उधर भागने का प्रयास किया मगर भागने में असफल रहे । सभी को पकड़ कर समझाइश देकर छोड़ दिया गया ।