मुंबई- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ने ट्विटर पर जानकारी देकर अपने प्रशंसकों को दुखद समाचार से अवगत कराया। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनों खतरनाक बीमारी कैंसर से जूझ रहीं हैं इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।इस भयंकर बीमारी का इलाज सोनाली न्यूयॉर्क में करा रही हैं।
सरफरोश, हम साथ-साथ हैं और लज्जा जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पिछले कई सालों से लाइमलाइट से दूर हैं।हाल ही में इरफान खान के कैंसर की खबर ने केवल बॉलिवुड को ही नहीं बल्कि फैन्स को भी झकझोर कर रख दिया।न्यूरोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे इरफान के फैन्स उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
इरफान की इस बीमारी से सदमे में चल रहे फैन्स के लिए एक और बुरी खबर आ गई कि बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी कैंसर से ग्रस्त हैं।
सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर भावुक पोस्ट में लिखा- ”कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल की तरह फेंक देता है। मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ। हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे।एक अजीब से दर्द की शिकायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ। मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहें हैं।
उन्होंने अपने इस पोस्ट को जरिए यह भी कहा है कि उन्हें वह इस लड़ाई से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में टीवी शो इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज में उनकी जगह हुमा कुरैशी को रिप्लेस किया गया है, जिसकी वजह उनकी यह बीमारी रही है।
बता दे कई सितारे इस बीमारी से जंग लड़कर मिसाल बन चुके हैं। मनीषा कोइराला, लीजा रे और युवराज सिंह ने कैंसर से कामयाब जंग लड़ी।
सोनाली के प्रशंसक और तमाम लोग चाहेंगे कि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कैंसर से जंग लड़कर वापस उनके बीच आए।