अमेठी – जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पालपुर गांव में शुक्रवार सुबह 10 साल के बच्चे का शव संदूक में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि बच्चा 2 दिनों पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. बच्चे के परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बच्चे के हाथ पैर कपड़े से बंधा हुआ था.काफी देर तक जब बच्चे का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. गांव में रहने वाले फल विक्रेता ने थाने में उसकी गुमशुदी की शिकायत की. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, इस बीच आज सुबह छत के ऊपर एक पुराने बॉक्स से बच्चे का शव बरामद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉक्स को नीचे उतारकर उसकी जांच की तो उसमें 10 साल के लापता बच्चे का शव मिला. उसके हाथ पैर कपड़े से बंधे थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बच्चे का गला घोंटकर हत्या की गयी है. फिलहाल जांच की जा रही है. और घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नही जाएगा ।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट