उत्तराखंड- जनपद देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने खुद खुलासा किया है साथ ही उन्होंने इस पूरे प्रकरण को उनकी छवि बिगाड़ने की साजिश बताया।उन्होंने कहा कि पहले 21000 लोग उपनल के जरिए नौकरी पा चुके हैं। उन लोगों की पृष्ठभूमि की जांच आज तक नहीं की गई।लेकिन उनके बेटे के मामले में जानबूझकर उनको निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा योग्य और क्वालिफाइड है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में माहौल बनाया जा रहा है, उसको देखते हुए उनके बेटे ने इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने यह भी दावा किया कि 3 दिन पहले ही पीयूष अग्रवाल जल संस्थान से इस्तीफा दे चुके हैं।
– पौड़ी से इंद्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट