उत्तराखंड- मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 115 से 204 मिमी तक बारिश हो सकती है।
भारी बारिश की चेतावनी के बीच लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। संबंधित विभागों ने भी भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर तैयारी चाक चौबंद कर ली हैं।
रविवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश हुई। राजधानी में भी तड़के तीन बजे से छह बजे तक कई स्थानों पर बारिश हुई। वहीं रात आठ बजे के बाद एक बार देहरादून में बारिश शुरू हो गई।
इन आठ जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश के आठ जिलों पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके तहत 115.6 से 204.4 मिमी तक बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि आठ जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि राजधानी में भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। भारी बारिश के मद्देनजर सरकार को भी सूचना भेज दी गई है। सरकार ने भी आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट कर दिया है।
-सुनील चौधरी, देहरादून