नई दिल्ली- आम जनता को बड़ी राहत दी गयी हैं। इसके लिए अब घरेलू रसोई गैस 46.50 रुपये सस्ती की गई है। संशोधित दरें शनिवार से लागू कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार तेल कंपनियों ने घरेलू व कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतों में कमी की है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर 46.50 रुपये सस्ता हुआ है। इसके लिए 770.50 के बजाय अब 724 रुपये चुकाने होंगे। वहीं 19 किग्रा. भार वाले कॉमर्शियलरसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 78.50 रुपये की कमी की गई है। यह अब 1370 रुपये के बजाय 1291.50 रुपये में मिलेगा।
होली पर एक व दो मार्च को गैस एजेंसियों के बंद होने के कारण नई दरें शनिवार को सुबह नौ बजे से लागू की गईं।