बिहार- वैशाली जिले के नव पदस्थापित जिलाधिकारी राजीव रौशन के पदभार लेते ही जिला समाहरणालय परिसर में एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुये नव पदस्थापित जिलाधिकारी राजीव रौशन ने सबसे पहले जिले के सभी जिलास्तरीय एव प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी से अपना परिचय कराते हुये सरकार की एव जिले के प्राथमिकता के साथ एक टीम के रूप के कार्य करने की नसीहत दी।हालांकि नव पदस्थापित डीएम श्री रौशन ने जिले भर के पदाधिकारियो को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी तरह के कार्य मे कोताही बर्दास्त नही की जायेगी।आप सभी अधिकारी जनता के हित में कार्य करने अन्यथा आप सभी पर कड़ी करवाई की जायेगी।वही यातायात पर भी डीएम ने चर्चा करते हुये शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर अतिक्रमण कर चलाए जा रहे मंडी पर भी कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया।हालांकि डीएम श्री रौशन ने जिले के कई प्रखंडो में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना एव प्रधानमंत्री आवास योजना पर धीमी गति से कार्य करने पर बीडीओ को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि वे अपने स्तर से पंचायतो का निरीक्षण कर योजनाओं में तेजी लाये।जबकि स्वच्छ भारत अभियान,लोहिया मिशन,पक्की गली नली,पेयजल सहित अन्य योजना पर भी चर्चा किये।बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी एव कर्मी उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार