बरेली। अपर जिलाधिकारी वीके सिंह ने मंगलवार देर शाम तहसील सदर परिसर मे स्थित मंडलीय सूचना कार्यालय मे स्थापित किए गए मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया अनुश्रवण एवं प्रमाणन (एमसीएमसी) की बैठक की कार्यवाही को भी देखकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन मे प्रत्याशियों द्वारा विज्ञापन सामग्री के प्रमाणन मे और अधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा। अपर जिलाधिकारी वीके सिंह ने इसके बाद तहसील परिसर स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा जनपद के समस्त मतदाता परिवारों को वितरित की जाने वाली मतदाता निर्देशिका के वितरण को लेकर बताया कि प्रत्येक मतदाता परिवार को यह निर्देशिका वितरित की जा रही है। जिसमें मतदान का सम्पूर्ण विवरण दर्ज है। उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक परिवार को निर्देशिका वितरित की जा रही है। इसके अलावा जनपद के प्रत्येक मतदाता को एक वोटर इनफार्मेशन स्लिप भी बीएलओ के माध्यम से वितरित कराई जा रही है। जिसमें मतदाता का नाम, एपिक नम्बर, पोलिंग स्टेशन, चुनाव आयोग के सीईओ कॉल सेंटर 1950, डीईओ हेल्पलाइन 9454418035, मतदान का दिनांक समय सहित बीएलओ का नाम, कांटेक्ट मोबाइल नम्बर आदि विवरण दर्ज है। इस मतदान स्लिप पर पोलिंग स्टेशन का नक्शा भी मुद्रित किया गया है कि मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर किस रूट से पहुंच सकता है। इसके अलावा इसमें मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों को भी मुद्रित किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव