बरेली। भाजपा का जारी संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है। भाजपा ने तो हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने का भी वादा किया था क्या यह पूरा किया। जनता भाजपा के झूठ को समझ चुकी है और सपा की सरकार बनाने के लिए उत्साहित है। मंगलवार को यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने पार्टी कार्यालय मे प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। किसानों को एमएसपी देने की बात भाजपा भूल गई है। कृषि बीमा योजना देश के एक राज्य में लागू नहीं है क्योंकि कहा गया कि वहां किसानों को इसका लाभ नहीं है लेकिन पूरे देश में यह कृषि बीमा योजना लागू है। इसे बंद नहीं किया जा रहा है। प्रदेश मे खुशहाली लाने और आम आदमी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, मनोहर पटेल, प्रवक्ता मयंक शुक्ला, संदेश कनौजिया अखिलेश पटेल, वसीम मेवाती, एजाज अहमद, मुकेश पटेल आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव