वाराणसी शिवपुर थाना क्षेत्र के काशीराम आवास रोड पर सरकारी राजकीय चिकित्सालय के सामने कटरे में दो दुकान लेकर अजय गौतम व सूर्य बली जालसाजी का कार्य करता था सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में शिवपुर थाना प्रभारी पवन उपाध्याय और पूरी टीम के साथ दोपहर में छापा मारा गया जिस में मौके पर दर्जनों आधार कार्ड स्टांप पेपर 4कंप्यूटर पीसीओ प्रिंटर मशीन तमाम तरह के उपकरण पाया गया शिवपुर पुलिस सभी सामानों को थाने ले आई पकड़ा गया अजय गौतम ने बताया कलेक्ट्री में कार्यरत रामवृक्ष नामक बड़े बाबू से मिलकर ₹10000 लेकर काशीराम आवास आवंटन कराया जाता था वह दुकान पर आधार कार्ड एफिडेविट विधवा पेंशन अन्य तरह के कार्य किया जाता था जिसमें एक ग्यारह मोहर भी मिले 3 स्टांप पेपर बीएससी के नाम से वही शिवपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी पूछताछ करनी बाकी है।
रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी