कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता अभियान की कार्यशाला हुईं आयोजित

बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर विधानसभा डिजिटल सदस्यता अभियान प्रभारी छोटूसिंह पंवार ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शुरू किए गए डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष फतेह खान और डिजिटल मेम्बरशिप अभियान के प्रदेश संयोजक जोधपुर संभाग सचिन जी सर्वटे के आतिथ्य में आयोजित हुआ।

पंवार ने बताया कि सर्वप्रथम पहली बार बाड़मेर आगमन पर प्रभारी सर्वटे का जिला अध्यक्ष ने साफा पहनाकर और कांग्रेस जनों ने माला पहना कर स्वागत किया। उसके बाद सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें बाड़मेर जिले के POC और चीफ एनरोलर ने भाग लिया। जिला अध्यक्ष फतेह खान ने सभी को पार्टी के लिए समर्पित होकर इस अभियान को सफल बनाने की बात कही।। प्रभारी सचिन ने हर बूथ स्तर पर एनरोलर बनाकर अभियान को आगे बढाने और बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए विचार रखे, सर्वटे ने सभी एनरोलर को तकनीकी जानकारी भी साझा की।

इस कार्यशाला में नीरज जोशी, दिनेश कुलदीप, नंदकिशोर मेघवाल,छोटूसिंह,किरण विरट , हुसैन खान,जमाल खान, तेजाराम, रहमान खान,धूड़ाराम,रहीम खान,शंकरलाल, संपत सुवासिया,मोहन सोनी, ईश्वर सेवर,घेवर चन्द दर्जी, लोमित जोशी ने भाग लिया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *