नवाबगंज, बरेली। बेकाबू ट्रैक्टर ने सामने से आते एक साइकिल सवार किशोर को कुचल डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। जबकि टक्कर मारने वाला ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव ईध जागीर के मोहल्ला यासीन नगर निवासी मजाहिर अली उर्फ शब्लू का बेटा नकी हैदर 13 वर्ष शुक्रवार की शाम साईकिल से कस्बे से वापस अपने घर जा रहा था कि कस्बे के बरखन तिराहे पर सामने से आते बेकाबू एक ट्रैक्टर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर के पहिए ने उसे कुचल डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उसकी मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। जबकि टक्कर मारने वाला ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। उसकी मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव