बरेली। जिले मे इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक लेखपाल का है जो अंश प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रुपए ले रहा है। नही देने पर काम न करने की बात कही जा रही है। चर्चा यह भी है कि जब लेखपाल को रिश्वत वाले वीडियो की जानकारी हुई तो लेखपाल यूनियन पीड़ित को धमकाने लगा। उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की बात कही जाने लगी। हालांकि बाद में किसी फैसले पर भी हस्ताक्षर की बात सामने आई है। मीरगंज के बल्ली गांव के दो युवकों ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अंश प्रमाण का आवेदन किया था। उसने अपने क्षेत्र के लेखपाल से अंश प्रमाण पत्र बनवाने को सम्पर्क किया। ग्रामीण का आरोप है लेखपाल ने अंश प्रमाण पत्र को 700 रुपए मांगे। रुपए न देने पर लेखपाल ने अंश प्रमाण पत्र नहीं बनाया। ग्रामीण ने साथी से रुपए लेकर लेखपाल को दिए। ज्यादा रुपए लेने पर ग्रामीण की लेखपाल से नोकझोंक हुई। ग्रामीण के साथी ने वीडियो बना लिया। युवक ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो बनाने की भनक लगने पर लेखपाल ने ग्रामीण के घर पहुंच कर धमकाया। ग्रामीण ने बताया वीडियो वायरल होने पर लेखपाल धमकाने हमारे घर आया। मगर बाद में किसी फैसले पर हस्ताक्षर करा लिया। इस बारे में जब मीरगंज के तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में नहीं आया है। यदि पीड़ित पक्ष किसी तरह की शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।।
बरेली से कपिल यादव