बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की वर्ष 2022 की प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओं के लिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। डीआईओएस ने बताया कि जय देवी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय रामगंगा और बृजमोहन लाल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय बिहारीपुर बरेली की परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में होगी। वहीं, श्री किशन लाल आदर्श माध्यमिक संस्कृत विद्यालय नवाबगंज की परीक्षा जीजीआईसी नवाबगंज में कराई जाएगी। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 की संस्कृत परीक्षाओं में जय देवी संस्कृत विद्यालय बरेली के 47, बृजमोहन लाल संस्कृत विद्यालय बिहारीपुर के 5 और किशनलाल आदर्श संस्कृत विद्यालय नवाबगंज के 105 संस्थागत परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल 157 परीक्षार्थियों के लिए यह केंद्र बनाए गए है। केंद्रों का निर्धारण चार सदस्यीय कमेटी ने किया है। इस कमेटी में डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह, बीएसए विनय कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और बृजमोहन लाल आयुर्वेदिक संस्कृत महाविद्यालय बिहारीपुर बरेली के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह है।।
बरेली से कपिल यादव