बहेड़ी, बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र मे बीते दिन हुई शिक्षक की संदिग्ध हालात मे मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने शिक्षक की हत्या के मामले मे शिक्षक के बेटे को ही गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पति -पत्नी में काफी समय से सम्पत्ति विवाद था और वर्तमान मे शिक्षक प्रदीप सिंह (50 ) और उसके बेटे गजानन मे भी सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। शिक्षक के बेटे ने इसी बात को लेकर गुस्से में आकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पहले तो परिजनों ने पुलिस को आत्महत्या बताकर उलझाने की कोशिश की। बाद मे पीएम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत होने की बात स्पष्ट हुई। इसके बाद पुलिस ने शिक्षक के बेटे गजानन को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली थी कि महादेवपुरम कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई। पोस्टमार्टम मे हत्या होना पाया गया। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि मृतक के बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की है। पूर्व में मृतक और उनके पत्नी के बीच सम्पत्ति विवाद हुआ था तब धारा 307 के तहत मृतक की पत्नी पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें उन्हें जेल में रहना पड़ा था। मृतक के बेटे को पुलिस ने घटना मे शामिल होने के चलते हिरासत मे ले लिया है। शिक्षक प्रदीप के बेटे ने हत्या को हादसे में बदलने की कोशिश की थी। उसने पुलिस को बताया था कि घटना के समय उसके पिता घर पर अकेले थे। जब वह वापस आया तो उसके पिता घायल अवस्था में जमीन पर पड़े हुए मिले थे। उसे लगता है उसके पिता ने ज्यादा शराब पी होगी और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए होंगे। वह अपने पिता को अस्पताल भी ले गया था, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।।
बरेली से कपिल यादव