सपा मे सुरक्षित है पिछड़ों का हित व सम्मान- शिवचरन कश्यप

भोजीपुरा, बरेली। गुरुवार को कश्यप समाज कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भोजीपुरा विधानसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी ने किया। जिसमे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार किसानों को कुचलने का काम कर रही है। जनता महंगाई से परेशान है। उत्तर प्रदेश मे छात्र किसान व्यापारी सभी परेशान है। सपा पिछड़े समाज के लोगों को नेता बनाती है ताकि वे अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ सके जबकि भाजपा में पिछड़ों को गुलाम बनाकर रखा जाता है। वह अपने समाज की हक के लिए एक शब्द बोल नहीं सकता। भाजपा सरकार की दुर्भावनावश ओबीसी समाज निरंतर आरक्षण से वंचित हो रहा है। पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी ने कहा कि देश व प्रदेश मे जनता दुखी है। खुलेआम जमीनों पर कब्जे हो रहे है। हर तरफ लूट चल रही है जनता अब बदलाव चाहती है। इस दौरान पूर्व विधायक इस्लाम साबिर, संजीव सक्सेना, प्रमोद बिष्ट, हैदर अली, वैभव गंगवार, सुंदरलाल कश्यप, तनवीर उल इस्लाम, जावेद वारसी, मास्टर राम भरोसे यादव, संतराम कश्यप, पहाड़िया, रंजीत यादव, गुल मोहम्मद, अमन गंगवार सहित भोजीपुरा विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *