बरेली। जिले के कोटेदारों को सिंगल स्टेज व्यवस्था के चलते समय पर राशन नहीं पहुंच रहा है। जिसकी वजह से राशन वितरण हर महीने देरी से हो रहा है। इसके बाद राशन वितरण को शासन से अतिरिक्त समय लेना पड़ता है। वहीं भुगतान न होने से भी कोटेदारों में बेहद ही आक्रोश है। अपनी जेब से पैसे लगाकर राशन वितरित करते है। आपको बता दें कि जिले मे करीब 1806 कोटेदारों को सिंगल स्टेज व्यवस्था के तहत ठेका पर एफसीआई के गोदामों से राशन उठान कर पहुंचाया जाता है। एक अक्टूबर से बरेली जिले मे यह नई व्यवस्था लागू होने से कोटेदारों को समय पर राशन नही पहुंच रहा। जिसकी वजह है खाद्यान्न उठान कराने वाले ठेकेदारों के पास वाहन कम है और काम अधिक है। हर माह की दो तारीख से गेहूं चावल वितरण किया जाना है। फरवरी मे तीन तारीख तक 75 प्रतिशत कोटेदारों पर राशन नही पहुंचा। कार्ड धारक कोटेदारों के यहां हंगामा करते है। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह का कहना है कि वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा अधिक शोषण कोटेदारों का किया जा रहा है। कोटेदारों को कमीशन का भी भुगतान नही मिला। चार पांच महीने से भुगतान मिला है। अपने पैसों पर खाद्यान्न उठान कराकर बांट रहे है। ठेकेदार समय पर राशन नहीं पहुंचाते। आधी अधूरी दूरी पर ही राशन छोड़ कर चले जाते है। इसके बाद कोटेदार अपने किराए पर उस खाद्यान्न को उठान कर दुकान तक लाते है। इसके बाद वितरण करते हैं। जब समय पर राशन ही नहीं मिलेगा तो कार्ड धारकों को कहां से राशन बांटा जाएगा। अधिकारी भी कोटेदारों का ही शोषण करते है।।
बरेली से कपिल यादव