बरेली। 2022 विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए शासन ने अपनी कमर कस ली है। चुनाव के दौरान किसी तरह की अराजकता का माहौल न फैले इसके लिए ग्राम प्रधानों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उनको ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी रखने की सलाह दी गई है जो चुनाव के दौरान या उससे पहले माहौल बिगाड़ सकते है। ऐसे लोगों की पल-पल की खबर जिला प्रशासन को देनी होगी। आपको बता दें कि 14 फरवरी को जिले मे दूसरे चरण मे मतदान होना है। प्रत्याशी चुनाव में जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सभी ग्राम प्रधानों को अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए है। अगर कोई अराजकतत्व माहौल बिगाडने की कोशिश कर रहा है तो तत्काल इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। जिले में 14 फरवरी को होने वाला चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन लगातार जुटा हुआ है। जिसमे विशेषकर संवेदनशील मतदान केंद्रो पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया जाना चुनौती रहेगी। पुलिस महकमा शातिर अपराधियों पर नजर बनाए हुए है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कोई माहौल खराब न करे इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गांव के प्रधानों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वह अधिकारियों को इस बाबत सूचित करेगें। उसके बाद पुलिस तुरंत ही ऐसी जगह पर पहुंचकर खुराफात करने वाले को पकड़कर उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।।
बरेली से कपिल यादव