सीतापुर- रेउसा थाना क्षेत्र के कस्बा रेउसा निवासी पत्रकार के घर से चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर पुलिसिया गश्त को चुनौती दे दी
सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र के कस्बा रेउसा निवासी पत्रकार के घर से चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर पुलिसिया गश्त को चुनौती दे दी । पीड़ित द्वारा घटना की सूचना थाना रेउसा में दे दी गई है । बीती रात कस्बा के रेउसा बहराइच मार्ग पर स्थित बुद्धिसागर शुक्ल के घर में पड़ोसी की छत पार कर घर में घुसे चोर पांच हजार रुपये की नगदी सहित लगभग एक लाख रुपए से अधिक कीमत के आभूषण व मल्टीमीडिया मोबाइल उठा ले जाने में सफल रहे । पीड़ित द्वारा घटना की लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है । ज्ञात हो की इसासेपहले भी रेउसा क्षेत्र में कई चोरियां हो चुकी हैं जिसमे भी कई मामलों में भी अभी तक रेउसा पुलिस के हांथ खाली रहे हैं।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी