सपा प्रत्याशी के समर्थन मे आरएलडी ने गांव की गलियों मे डोर-टू-डोर मांगे वोट

बरेली/मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष बाकर अली मीरगंज क्षेत्र के फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे और यहां डोर-टू डोर जनसंपर्क कर सपा प्रत्याशी सुल्तान वेग के लिए वोट मांगे। सबसे पहले जिलाध्यक्ष ने  मीरगंज मे आरएलडी कार्यालय पर बैठक कर सपा प्रत्याशी के चुनाव में लग जाने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाध्यक्ष बाकर अली सपा कार्यालय मीरगंज पहुचे। उनके साथ रुहेलखण्ड मण्डल के क्षेत्रीय महासचिव सर्वेश पाठक, जाफर मंसूरी सहित सहादत हुसैन, कमलजीत सिंह, शाहवांन खान, गुड्डू अल्वी, जाविर खान, गुलफाम खान ने मीरगंज, परौरा, हुरहरी, करनपुर, गहवरा आदि गांवों में जनसंपर्क कर सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। वही अरुण राठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फतेहगंज पश्चिमी के गांव घेरा, पनबडिया, भोलापुर, टीयरखेड़ा, मीरापुर आदि गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस अबसर पर गोपेश यादव, पवन यादव, इरफान सलमानी, हैप्पी सिंह, अम्मू बेग, जमीर वेग, हरीश कुमार, चौधरी कुलदीप सिंह, सोनू शर्मा, अहसान खान, इरफान खान, चौधरी हरपाल सिंह, जसवीर सिंह, ओमकार सिंह आदि लोग रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *