बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। डेढ़ किलो स्मैक और 40 लाख कैश बरामदगी के चर्चित मामले मे इनामी महिला स्मैक तस्कर हफीजन की जमानत अर्जी विशेष जज एनडीपीएस एक्ट प्रण विजय सिंह की विशेष कोर्ट ने खारिज कर दी। महिला स्मैक तस्कर की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई थी। आपको बता दे है कि बारादरी पुलिस ने सात जुलाई 2021 की देर रात श्यामतगंज चौराहे पर चेकिंग के दौरान बिथरी चैनपुर के चर्चित गांव पदारथपुर के स्मैक तस्कर राजू और उसके भाई मुन्ना को बाइक समेत पकड़ा था। दोनों तस्कर भाईयों से ढाई-ढाई सौ ग्राम स्मैक भी बरामद हुई थी। पूछताछ पर दोनों तस्कर भाईयों ने अपने घर से और स्मैक व स्मैक बेचकर इकट्ठी की गयी रकम बरामद करने की बात कबूली थी। पुलिस फोर्स ने तस्कर भाईयों के साथ उनके घर पर दबिश देकर दीवान बेड के अंदर से एक किलो स्मैक व 40 लाख का कैश और स्मैक तौलने के तीन इलेक्ट्रानिक कांटे बरामद किये थे। दबिश के दौरान फतेहगंज पश्चिमी की चर्चित महिला तस्कर हफीजन भाग गयी थी। बारादरी पुलिस ने दोनों तस्कर भाईयों को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा था। फरार हफीजन की गिरफ्तारी पर एसएसपी रोहित सजवाण ने पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था। कुछ समय पहले पुलिस ने फरार तस्कर हफीजन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। महिला स्मैक तस्कर हफीजन की जमानत अर्जी विशेष जज एनडीपीएस एक्ट प्रण विजय सिंह की विशेष कोर्ट ने खारिज कर दी।।
बरेली से कपिल यादव