बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विधानसभा चुनाव को लेकर नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में निकाले फ्लैग मार्च में पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल भी शामिल थे। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मोहल्ला अंसारी से चौड़ा खरंजा से लोधीनगर तक निकाला गया। इस दौरान लोगों को चुनाव के दौरान शांति बनाने की अपील की गई। चुनावों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम जनता को यह संदेश देना है कि वे विधानसभा चुनाव के दौरान बिना किसी डर के अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहे और पुलिस और अर्धसैनिक बल उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पुलिस को सूचित करने की मांग की है। कोविड नियमों के अनुसार चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाए जाएंगे। इस अवसर पर चौकी प्रभारी अजय शर्मा के साथ पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे।।
बरेली से कपिल यादव