आंवला, बरेली। 2022 विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने व चुनाव मे शराब तस्करी को लेकर एसडीएम व सीओ आंवला ने क्षेत्र की सरकारी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। सरकारी शराब की दुकानों पर मौकें पर मौजूद सेल्समैन से स्टॉक रजिस्टर चेक किये। इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए शराब बिक्री को लेकर बिक्री रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। चुनाव के मद्देनजर आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा को लेकर प्रशासन कोई भी चूक न हो सके। इसके लिए स्थानीय स्तर पर पुलिस व प्रशासन चुनाव से संबंधित हर पहलू पर बहुत बारीकी से कार्य कर रहा है। चुनाव मे शराब तस्करी न हो सके इसके लिए एसडीएम व सीओ आंवला ने सरकारी शराब की दुकानों का निरीक्षण कर चुनाव से सम्बंधित विशेष दिशा निर्देश दिये। शराब बिक्री को लेकर सभी सरकारी शराब विक्रेता बिक्री रजिस्टर तैयार करेंगें। जिससे यह पता चल सकेगा कि कही कोई भी चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी चुनाव मे शराब का प्रलोभन देकर मतदाताओं को भ्रमित तो नही कर रहा है। जिससे कहीं चुनाव प्रभावित न हो जाये। पुलिस व प्रशासन चुनाव को लेकर एकदम अलर्ट है और चुनाव को लेकर कच्ची शराब बेचने व बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही कर रहा है।।
बरेली से कपिल यादव