मीरगंज, बरेली। भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर किसानों के साथ विश्वासघात दिवस मनाया और विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही नायब तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्रक भेजा। तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान ने कहा केंद्र की सरकार ने कृषि कानूनों की वापसी करते समय किसानों से किए वायदों को पूरा न करके किसानों से विश्वास घात किया है। किसानों ने भारत सरकार से मांग की कि नौ दिसबंर 2021 को घोषित समझौते को लागू किया जाए अन्यथा किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा। जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह सोमवंशी ने कहा केंद्र सरकार ने एमएसपी पर विचार को कमेटी का गठन नही किया। सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए हैं। आंदोलन में शहीद हुए किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। किसानों ने एक स्वर में कहा सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो किसान प्रदर्शन करते रहेंगे। किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया। विश्वास घात दिवस मनाने वालों में इश्त्याक अंसारी, अब्दुल अजीज, हरपाल सिंह,मनोज कुमार, संतोष कुर्मी, देवेंद्र पाल सिंह, अंकित चौधरी आदि शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव